दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के आज होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है । क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं वहीं मैच को लेकर दिल्ली वासियों ने कहा कि "मैच को लेकर उत्साह बहुत है। भारत की टीम का संतुलन बढ़िया है, लेकिन गेंदबाजी थोड़ी कमजोर है, जबकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप बहुत खराब है। टीम इंडिया का बैलेंस बहुत अच्छा है। और उम्मीद है कि कैप्टन आज शतक लगाएंगे।<br /><br />#India-Pakistanmatch #Delhiites #Pakistan #IndiavsPakistan #CTIndiavsPakistan2025Dubai
